User ID : 109876
Name : ASHOK KUMAR
DOB : 10-10-2005 (20)
Qualification : 9th
YoC(Matric) : 2026
Cell No. 9879879897
10+2 के बाद आपके लिए कौन सा स्ट्रीम और कोर्स सही रहेगा ?
आपने टेस्ट के दौरान कुल 80 सवालों के जवाब दिए. इन सवालों में कई सब्जेक्ट और साइकोमेट्रिक के प्रश्न शामिल किये गए. ऐसा पाया गया कि आपके 4 सबसे मजबूत सब्जेक्ट्स इस प्रकार रहे :
आपने टेस्ट के दौरान कुल 80 सवालों के जवाब दिए. इन सवालों में कई सब्जेक्ट और साइकोमेट्रिक के प्रश्न शामिल किये गए. ऐसा पाया गया कि आपके 4 सबसे मजबूत सब्जेक्ट्स इस प्रकार रहे :
आपकी योग्यता, स्किल और क्वालिफिकेशन को देखते हुए यह सजेस्ट किया जाता है कि 10+2 में यह स्ट्रीम लेना चाहिए :
इस स्ट्रीम में आपके लिए ये सजेक्ट कॉम्बिनेशन सही हो सकते हैं :
| Language | English |
|
Main Subjects |
|
आई हेल्थ के बारे में बढ़ती जागरूकता और बढ़ती उम्र की आबादी के कारण Optometrist की काफी डिमांड है । यदि आप PCBM
के साथ 10+2 पास हैं, तो ऑप्टोमेट्रिस्ट बनकर अपना भविष्य संवार सकते हैं. इसके लिए आपको ऑप्टोमेट्री में चार
वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त करना होगा ।
क्या
है Optometry ? :
ऑप्टोमेट्री एक हेल्थकेयर पेशा है जो मनुष्य के विजुअल्स सिस्टम की जांच, डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट पर केंद्रित है।
Optometrist के कार्य क्या हैं ?
ऑप्टोमेट्रिस्ट प्राथमिक हेल्थकेयर प्रोवाइडर हैं जो समग्र आई हेल्थ का एसेस करते हैं, चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस से
विजन संबंधी समस्याओं को ठीक करते हैं। साथ ही, आई डिजीज को डिटेक्ट और मैनेज करते हैं ।
Optometry और Opthalmology में क्या अंतर है ?
ऑप्टोमेट्री और ऑप्थॉल्मोलॉजी दोनों ही आई केयर के ब्रांचेज हैं, लेकिन वे अपने प्रैक्टिस के स्कोप और ट्रेनिंग के
लेवल में एक दूसरे से अलग हैं। ऑप्टोमेट्रिस्ट मुख्य रूप से विजन केयर, करेक्टिव लेंसेज प्रेस्क्राइब करने और
सामान्य आई कंडीशंस के मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि ऑप्थॉल्मोलॉजिस्ट मेडिकल डॉक्टर होते हैं जो
सर्जरी करने सहित सभी आई डिजीज के डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट में स्पेशलाइजेशन रखते हैं।
ऑप्टोमेट्री के अंतर्गत कौन-कौन प्रमुख कोर्सेज संचालित
किए जाते हैं ?
ऑप्टोमेट्री में अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम्स के तहत संचालित प्रमुख कोर्सेज हैं -
Bachelor of Science in Optometry (B. Sc Optometry)/ Bachelor of Optometry ( B. Optometry).
यह चार वर्षीय प्रोग्राम होता है।
कौन ले सकता है दाखिला ?
PCBM के साथ 10+2 उत्तीर्ण स्टूडेंट्स B.Sc Optometry/B.Optometry में दाखिला ले सकते हैं।
B.Sc Optometry/B.Optometry में दाखिला अलग अलग इंस्टीट्यूशन्स के द्वारा या तो इंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार
पर लिया जाता है। कुछ इंस्टीट्यूशंस CUET जैसे इंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर दाखिला लेते हैं.
कोर्स
और ट्रेनिंग के दौरान क्या पढ़ाया/सिखाया जाता है ?
कोर्स और ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को दृष्टि दोष, आई डिजीज, इंजरी के लक्षण, ऑकुलर डिजीज या एबनार्मिलिटीज और
आँखों की जाँच संबंधित थ्योरेटिकल एवं प्रैक्टिकल नालेज मिलता है.
कहां
मिलता है अवसर ?
ऑप्टोमेट्री में करियर के विपुल अवसर उपलब्ध हैं, जिसमें क्लिनिकल प्रैक्टिस, पब्लिक हेल्थ, एंटरप्रेन्योरशिप,
एकेडमिक्स आदि शामिल है। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट के तौर पर आपको हॉस्पिटल्स, प्राइवेट क्लिनिक्स, आई केयर सेंटर्स,
हेल्थ सर्विस, रिटेल्स, रिसर्च सेंटर्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस आदि में काम कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना स्वयं
का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
ऑप्टोमेट्री के लिए रेगुलेटरी बॉडी है OCI यानि Optometry Confederation of India ( Previously Known as Optometry
Council of India )
इसके माध्यम से आप इंस्टीट्यूशंस और कोर्सेज के सम्बंधित डिटेल्स पता कर सकते हैं.
या
होता ह एक वडग प्लानर का काम ?
क वडग प्लानर क तौर पर आपका काम कसी शाद क इवट को शरू
स लकर अत तक मनज करना होता ह. दूसर अथ म, शाद क काड क
चयन स लकर, सजावट, खाना-पीना, स्वागत समारोह, सास्कतक
कायक्रम और शाद क कायक्रम को सपन्न करान तक का काय आपक
जम्म होता ह.
स बन
सकत ह एक सफल वडग प्लानर
एक सफल वडग प्लानर बनन क लए आपक अन्दर य 5 वशषताए
होनी चा हए
कोस और स ान
कई नजी स ान ारा इवट मनजमट म 6 मा सक सटफकट कोस स
लकर एक वषय डप्लोमा तक कराया जा रहा ह. अपन नजदक
स ान क जानकारी क लए आप गगल सच कर ल. इस कोस को
करन क बाद आपको कसी वडग प्ला नग कपनी म कम स कम 2 वष
जॉब कर लना चा हए, ताक आपको इस त्र स जड़ी मल तथ्य क
जानकारी हो जाय. यह सब कछ करन क बाद आपको एक ोफशनल
वडग प्लानर क तौर पर पीछ मड़कर दखन क जरुरत नह पड़गी.
अगर ऊपर दिए गए करियर ऑप्शन्स से यदि आपका कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया हो, तो आगे बढ़ें। लेकिन अभी भी करियर को लेकर किसी असमंजस में हैं, तो कोई बात नहीं। हमारे एक्सपर्ट करियर काउंसलर आपको 20 मिनट की निःशुल्क करियर काउंसलिंग देंगे, जिसमें वे आपके सभी डाउट्स को क्लियर करेंगे। काउंसलर के साथ अपना स्लॉट बुक करने के लिए ऐप में जाएँ और My Counseling Options को चुनकर अपना टाइम स्लॉट बुक करें।